the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित केंद्र सरकार के एएसएमई मंत्रालय से सम्बद्ध स्किल्ड डेवलपमेंट संस्थान आईडीटीआर में मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इसमें चार वर्षीय कोर्स डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग के सत्र 2018, 2019, 2020 के छात्रों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया.
समारोह में संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए आईडीटीआर के जीएम आनंद दयाल ने बताया कि संस्थान के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो रहा है. हम लार्जेस्ट टेलीस्कोप बना रहे हैं. हमारे छात्रों की डिमांड देशी और विदेशी कंपनियों में हो रही है. झारखंड के बोकारो में शीघ्र एक नया टूल रूम खुलने जा रहा है. पटना के बिहटा में भी नए संस्थान की कार्य प्रगति पर है.
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि आजसू पार्टी सुप्रीमो और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने कहा कि अब झारखंड में निर्माण को धरातल पर उतारने का समय है. हमें पढ़ लिखकर एकल नहीं, बल्कि सोसाइटी के बारे में सोचने की जरूरत है. विश्व में दक्षता की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा है. इसमें हमें अपनी काबिलियत साबित करनी है.
मौके पर उनके साथ पहुंचे गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो और आजसू पार्टी के प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन अपने संबोधन से किया. संस्थान के सीनियर मैनेजर आशुतोष कुमार ने भी संस्थान के गतिविधियों से अतिथियों और छात्रों को अवगत कराया. समारोह को टाटा स्टील की महिला अधिकारी प्लानिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कुमुद लता सिंह ने भी संस्थान के प्रशिक्षण की तारीफ की.
बता दें कि मंगलवार को प्रशिक्षण सत्र 2019 से 2021 के 4 वर्षीय डिप्लोमा धारी छात्रों को दीक्षांत समारोह में सर्टिफिकेट वितरित किया गया. संस्थान के टॉपर्स छात्रों को प्रति वर्ष टाटा स्टील, आरकेएफएल, एसिया, आरएसबी और जियाडा चेक देकर पुरस्कृत करती है, आज भी उनके द्वारा चेक सौंपा गया. समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन ट्रेनिंग मैनेजर रतन दास गुप्ता ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<