उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में मंगलवार को चैंबर भवन बिष्टुपुर में ट्रेड फेयर का उदघाटन हुआ. त्योहारी मौसम में लोगों को सुकून भारी खरीददारी एवं छोटे कारोबारियों एवं महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन देने के मकसद से इस फेयर का आयोजन किया गया है.
ट्रेड फेयर का उदघाटन चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मुरलीधर केडिया नें चैम्बर की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली मेला व्यापारिक उन्नति का प्रतीक है.
इस मेले से न सिर्फ लोगों को दीपावली की खरीददारी में आसानी होगी बल्कि व्यापारियों एवं महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन को बल मिलेगा. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि चैम्बर द्वारा प्रायोगिक तौर पर इस मेले का आयोजन किया गया है. अगले वर्ष और बड़े स्तर पर इसका आयोजन किया जाएगा. समारोह को निर्मल काबरा, सुरेश सोंथालिया, नितेश धूत , मानव केडिया एवं अनिल मोदी ने भी संबोधित किया.
एक छत के नीचे दिवाली के सारे सामान
सिंहभूम चैम्बर के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी ने कहा कि यह मेला चैम्बर में लगे पिछले मेलों से अलग एवं खास है. इस मेला में लोगों को दीपावली पूजन से संबंधित मिट्टी के दीये, माता लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, दीपावली पर सजाने हेतु बांदरवार, सजावटी पौधे, महिलाओं के लिए फैंसी कुर्ती, साड़ी, पूजन हेतु अगरबत्ती,पूजन सामग्री, ड्राई फ्रूट्स, विशुद्ध घी से निर्मित मिठाईयां, फर्नीचर, आरामदायक गद्दे, एवं अन्य सामान एक छत के नीचे मिलेंगे. इस मेले में आने वाले लोग सुकून भरे वातावरण में शांति के साथ सपरिवार खरीददारी कर सकते है. यह मेला 18 अक्टूबर मंगलवार से शुरू होकर 20 अक्टूबर गुरुवार तक चलेगा. मेला रोज सुबह 11 बजे शुरू होकर रात 9 बजे तक चलेगा.
वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा
मेले का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अभियान वोकल फ़ॉर लोकल के अभिप्राय को मजबूती प्रदान करने के साथ साथ महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करना भी है.इस त्योहारी मौसम में लोगों के त्योहार की खुशियों को रंगीन बनाने का प्रयास इस मेले के माध्यम से किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि चैम्बर द्वारा विगत एक पखवाड़े से वोकल फ़ॉर लोकल अभियान के तहत ऑनलाइन खरीददारी को हतोत्साहित करने एवं बाजारों की रौनक लौटानें हेतु चलो चलें बाजार अभियान चलाया जा रहा है. मेले में भी इस अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है ताकि लोग मेले में खरीददारी के पश्चात अपनी एक सेल्फी खिंचवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकें.
पहले दिन जबर्दस्त रिस्पांस रहा
मेले के पहले दिन लोगों का उत्साह जबर्दस्त रहा. इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) नितेश धूत, चैम्बर उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) दिलीप गोलेच्छा, उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री) महेश सोंथालिया , उपाध्यक्ष (पी आर डब्लू) मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, पीयूष चौधरी, सांवर मल शर्मा, भरत मकानी, कोषाध्यक्ष किशोर गोलेच्छा अनिल रिंगसिया, अश्विनी अग्रवाल,पवन शर्मा, नवल किशोर बरनवाल, आकाश मोदी, राजू रिंगसिया, विश्वनाथ शर्मा , अमित मूनका, रमेश अग्रवाल, आनंद चौधरी आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।