उदित वाणी, जमशेदपुर: साकची शारदामणी स्कूल की छात्रा के द्वारा आत्मदाह का प्रयास करने के तीन दिन बाद स्कूल मंगलवार को खोला गया. शुक्रवार को स्कूल की 9वीं की छात्रा परीक्षा में नकल करने के आरोप और कपड़े उतरवाने की घटना के बाद उसने आत्मदाह का प्रयास किया था उत्क छात्रा का इलाज टीएमएच में चल रहा है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को स्कूल में पथराव भी किया था यही कारण है कि तीन दिनों के उपरांत स्कूल खुलने पर यहां के शिक्षक दहशत में है स्कूल प्रबंधन ने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन से स्कूल में पुलिस बल की तैनाती की मांग की थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई है.स्कूल प्रबंधन के अनुसार स्कूल कैंपस में कर्मचारी व उनके परिवार रहते है.
परमिता चक्रवर्ती को बनाया गया स्कूल का प्रभारी प्रधानाध्यापक
स्कुल में 9वीं व 11वीं के छात्राओं की बोर्ड परीक्षा चल रही है. अन्य कक्षाओं की पढ़ाई को स्थगित किया गया है. स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा परमिता चक्रवर्ती को स्कूल का प्रभारी प्रधानाध्यापक नियुक्त किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।