उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर में प्रतिबंधित गोमांस की तस्करी और बूचड़खाने में गौ हत्या के मामले में आक्रोश व्यक्त करते हुए हिंदूवादी संगठनों ने संयुक्त तौर पर विरोध दर्ज कराया।
मंगलवार को उपायुक्त सहित वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अनुमंडल पदाधिकारी को आठ प्रमुख बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। मामले में 10 नवंबर तक कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। हिंदूवादी संगठनों ने ऐलान किया की सभी बिंदुओं पर कार्रवाई न होने के पर आंदोलन किया जाएगा।
उपायुक्त की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल मंडल ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंद किशोर लाल सहित एडीसी सौरव सिन्हा से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अधिकारियों ने विषय को संवेदनशील बताते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।
वहीं खडंगाझार विकास मैदान बजरंग अखाड़ा समिति के प्रमुख अंकित आनंद ने कहा कि हिंदू बहुसंख्यक समाज सहिष्णु है, इसका नाजायज फायदा उठाकर समुदाय विशेष के लोग लगातार भावनाएं आहत करने का कार्य कर रहे हैं। हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विहिप के मुन्ना दूबे ने भी विषय पर शीघ्र कार्रवाई के मांग का समर्थन किया।
ज्ञापन सौंपने वालों में विशेष रूप से अंकित आनंद, पंकज मिश्रा, ओम प्रकाश सिंह, विनीत जायसवाल, मुन्ना दूबे, पिंटू कुमार, विक्रम कुमार, डी. टीवी. प्रसाद, जयनारायण सिंह, बिक्रम गोराई, सोनू सोरेन, नितेश कुमार, अंकित सिंह, एम. साई पद्मजा, सुमित सिंह, राहुल मोदक सहित अन्य मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।