यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में हुआ फैसला
उदित वाणी, जमशेदपुर: टिमकेन वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को यूनियन अध्यक्ष आस्तिक महतो की अध्यक्षता में टिमकेन कैंटीन हॉल में हुई. बैठक में कर्मचारी पुत्रों की बहाली पर विशेष रूप से चर्चा की गई. कर्मचारी पुत्रों का मामला कोर्ट में होने के कारण लंबित है.
इस विषय पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द यूनियन कर्मचारियों से विचार विमर्श कर प्रस्ताव बनाकर प्रबंधन के साथ बैठक कर इसका समाधान निकालेगी. यूनियन के महामंत्री विजय यादव ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से कंपनी में फैमिली डे का आयोजन नहीं हुआ था, जिसको लेकर यूनियन प्रबंधन से फैमिली डे आयोजन करने का मांग रखी गई थी.
इस पर प्रबंधन ने यूनियन को बताया कि 17 नवंबर1989 को कंपनी की नींव रखी गई थी. कंपनी के स्थापना दिवस पर 17 नवंबर को ही कंपनी परिसर के अंदर फैमिली डे का आयोजन किया जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष आस्तिक महतो, महामंत्री विजय यादव, डिप्टी प्रेसिडेंट अनिल पांडे, रविंद्र प्रसाद, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार राय, पवन कुमार शर्मा, वीरेंद्र प्रसाद, शुभाशीष प्रधान, सहायक सचिव कमलेश कुमार यादव, नरेंद्र गुप्ता, जयंत चट्टोपाध्याय और कोषाध्यक्ष अजय वोटिका मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।