उदित वाणी, जमशेदपुर: लाल बिल्डिंग चौक, गम्हरिया स्थित बालाजी फर्नीचर के नए शोरुम का आज विधिवत शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन सरिता देवी, साक्षी भारती तथा कृषिव कुमार ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.
13 हजार वर्गफीट में फैला यह शोरुम गम्हरिया एवं आस-पास का सबसे बड़ा शोरुम है, जहाँ ग्राहकों के लिए एक हीं छत के नीचे घर तथा ऑफिस संबंधी हर प्रकार के फर्नीचर की विशाल श्रृँखला उपलब्ध है.
शोरुम के डायरेक्टर आकाश कुमार एवं अभिषेक कुमार ने बताया कि उदघाटन के बाद शोरुम में ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. और पूरे पूजा सीजन तक ग्राहकों को 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इस अवसर पर अर्जुन कुमार, आशीष कुमार सहित उनके परिवार के सदस्यगण भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।