उदित वाणी, गुवा : गुवा थाना अंतर्गत ठाकुरा गांव में ओत् गुरु कोल लाको बोदरा का स्मारक एंव ”हो” अकादमी बनाया जायेगा। उक्त निर्णय रविवार को ठाकुरा गांव के मुंडा दामु चाम्पिया की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामीणों की विशेष बैठक में लिया गया।
इसके बाबत मुंडा दामु चाम्पिया एंव दारा सिंह चाम्पिया ने बताया कि उक्त स्मारक का निर्माण आदिवासी कला केन्द्र नामक संस्था की देखरेख में होगा। इस ”हो” अकादमी में वारंग क्षिति लिपि की पढ़ाई, आदिवासियों की पारम्परिक खेल, कला, संस्कृति, हथियार, वाद्य यंत्र, नृत्य, पहनावा आदि की तमाम पौराणिक व पारम्परिक व्यवस्था रहेगी।
वक्ताओं ने कहा कि इस स्मारक व अकादमी को देखने आने वाले लोग आदिवासियों के इतिहास व परम्परा के बारे में जान सकेंगे। आदिवासियों की नयी पीढ़ी पौराणिक परम्परा भूलते जा रही है।
यह अकादमी व स्मारक उन्हें अपनी परम्परा को हमेशा याद दिलाता रहेगा। ओत् गुरु कोल लाको बोदरा हो भाषा के साहित्यकार थे। ओत् गुरु कोल लाको बोदरा ने वर्ष 1940 के दशक में हो भाषा के लिए वारंग क्षिति लिपि की खोज की व उसे प्रचलित किया था।बैठक में राजेश चाम्पिया, लंका पूर्ति, गुवासाई के मुंडा मंगल पूर्ति आदि ग्रामीण मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।