उदित वाणी, जमशेदपुर:कोरोना के बाद पहली बार गोपाल मैदान बिष्टुपुर फूलों से महकेगा. रविवार 16 अक्टूबर को हुई होर्टिकल्चर सोसायटी जमशेदपुर की सालाना आम सभा में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच फ्लावर शो करने का फैसला लिया गया.
कदमा के कुडी महंती मेमोरियल सभागार में आयोजित आम सभा में होर्टिकल्चर सोसायटी की चेयरपर्सन रूचि नरेन्द्रन ने फ्लावर शो की तिथि के साथ ही सोसायटी की नई टीम की घोषणा की.
उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से पिछले दो साल से फ्लावर शो का फिजिकल आयोजन नहीं हो पाया है. इस साल फ्लावर शो अपने पूरे शबाब पर होगा और देश भर के पुष्प प्रेमी इसमें भाग लेंगे. उन्होंने जैविक साधनों के माध्यम से बागवानी जागरूकता के महत्व को फैलाने में समाज की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया.
सोसायटी की प्रेसीडेन्ट सुमिता नुपुर ने आगामी वर्ष में सोसायटी के होने वाले आयोजानों के बारे में बताया. सोसायटी के कोषाध्यक्ष श्रीकांत कटारे ने वार्षिक लेखा परीक्षा रिपोर्ट रखी और बैलेंस शीट की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला. बैठक के दौरान पिछले वित्तीय विवरणों की तुलना भी की. सेक्रेटरी रंजन नाक ने सचिव प्रतिवेदन पेश किया.
सोसायटी के उपाध्यक्ष अश्विनी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
ये हैं सोसायटी की नई टीम
पद- नाम
प्रेसीडेन्ट सुमिता नुपूर
वाइस प्रेसीडेन्ट बरेन मैती, कमल किशोर और प्रणय सिन्हा
सेक्रेटरी अरविंद कुमार सिन्हा
ज्वाइट सेक्रेटरीज अनुराधा महापात्रा और जयंतो घोष
ट्रेजरर विपीन कुमार
असिस्टेंट ट्रेजरर जगदीप कुमार सैनी
को ऑर्डिनेटर रंजन कुमार नायक और गिरधारी गोपाल नायक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।