उदित वाणी जमशेदपुर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों, प्रखण्डों तथा अंचलों के अनुकम्पा से संबंधित सभी मामलों के साथ रिक्त पदों, पेंशन से जुड़े मामलों की समीक्षा करते हुए विभिन्न कार्यालयों में सेवा निवृत हुए कर्मियों के बाद रिक्त पदों की जानकारी ली।
साथ ही अनुकंपा से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिए। जिला उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि अनुकम्पा से संबंधित आवेदनों पर किसी प्रकार की आपत्ति है या नहीं इसकी भी जांच करा ले।
उग्रवादी हिंसा में मृत स्व. दुखिया हेम्ब्रम के परिजन दुम्पी हेम्ब्रम तथा (2) स्व. मुखी मुण्डा के परिजन जलनी मुण्डा को आरक्षी के पद पर पूर्व में नौकरी का निर्णय लिया गया था, परन्तु शारीरिक मापदंड में असफल रहने के कारण उपरोक्त दोनों मृतक के परिजनों को चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्ति की अनुशंसा आज के जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में किया गया तथा अनुशंसा सहित प्रस्ताव गृह विभाग में स्वीकृति हेतु भेजने का निर्णय लिया गया । एक मामला गुड़ाबान्दा प्रखण्ड एवं दूसरा चाकुलिया प्रखण्ड से संबंधित है।
बैठक में एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा, अपर उपायुक्त श्री सौरभ सिन्हा, एसडीएम घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेश पांडेय तथा अन्य सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।