उदित वाणी जमशेदपुर : जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने वर्ल्ड वाईट केन सेफ्टी डे के मौके पर कदमा स्थित जमशेदपुर क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एक कार्यक्रम में दृष्टिबाधित बच्चों के बीच पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाया तथा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर जिला उपायुक्त द्वारा समर्थम ट्रस्ट फॉर डिसेबल्ड एवम क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन झारखंड के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय” ट्रेन द ट्रेनर” कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम में दृष्टिबाधित बच्चों ने स्वागतम- आपके चरणों में है नमन, धीरज, बीरू एवं टीम ने तेरी ये जमी, राष्ट्रभक्ति गान से जो समां बांधा की सभी उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनकी भरपूर प्रशंसा की।
जिला उपायुक्त ने दृष्टिबाधित बच्चों के उत्थान के किसी भी कार्य में प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग को लेकर आश्वस्त किया। नेशनल को-ऑर्डिनेटर CABI शिखा शेट्टी ने ट्रॉन्सफॉर्मिग एंड एम्पॉवरिंग ब्लाइंड वीमेन थ्रू क्रिकट के उद्देश्य को साझा किया।
दृष्टिबाधित बच्चों की जीवटता, कुछ सीखने के प्रति उनकी सकारात्मक सोच की तारीफ करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि जिन चुनौतियों को आप अपने जीवन में मात देकर प्रतिदिन आगे बढ़ रहे हैं वो हम जैसे कईयों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होने कहा कि सभी बच्चों में कुछ-न-कुछ विशेष प्रतिभा है जो इस कार्यक्रम में शामिल होकर अनुभव हुआ।
इस दौरान जिला उपायुक्त ने ब्लाइंड क्रिकेट की बारिकियों को समझा तथा देखा तथा खुद भी उन्होने मैदान में उतरकर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए उनकी हौसला अफजाई की। इ स मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती निर्मला बरेलिया, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी, पूर्व रणजी खिलाड़ी एवं जमशेदपुर क्रिकेट एकेडमी के कोच श्री राजीव नायर, नंदू पटेल और शेषनाथ पाठक आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न ब्लाइंड स्कूलों जैसे सेंट माइकल रांची, नेशनल एसोसिएशन इन जमशेदपुर, दिव्य ज्योति स्कूल, दुमका ब्लाइंड स्कूल से 100 से अधिक दृष्टिबाधित बच्चों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर सीमा सहाय, रवि शास्त्री, अरविंद, नाली और समर्थनम के कर्मी आदि उपस्थित थे ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।