उदित वाणी जमशेदपुर : अपने माता पिता की यादों को संजोने के लिए साकची स्थित कमल फार्मास्यूटिकल्स के कमल अग्रवाल ने उनके नाम पर चैंबर भवन बिष्टुपुर में तीन सौ स्क्वायर फीट में नये वातानुकूलित सभागार का निर्माण कराया है.
चैंबर भवन के तीसरे तल्ले पर स्थित इस सभागार का उदघाटन शुक्रवार 14 अक्टूबर को जियाडा जमशेदपुर के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन ने किया. 14 अक्टूबर को कमल अग्रवाल का जन्म दिन भी था. कमल अग्रवाल ने अपने जन्म दिन पर अपने माता-पिता की याद में चैंबर के सदस्यों को यह उपहार दिया है.
कमल अग्रवाल के बेटे अभिषेक अग्रवाल उर्फ गोल्डी ने बताया कि हर साल हम पापा का जन्म दिन मनाते हैं. कभी वृद्ध आश्रम चले गये तो कभी कहीं और. लेकिन इस बार हमने भी पापा के जन्म दिन को यादगार बनाने का फैसला लिया. पापा ने अपने माता-पिता स्वर्गीय तारा देवी और सूरजमल अग्रवाल की याद में ऐसा कुछ करने का फैसला लिया, ताकि वह यादगार हो.
चैंबर भवन के तीसरे तल्ले पर स्थित इस सभागार की केवल ढ़लाई हुई थी. हम सबों ने इस सभागार को पूरी तरह से फर्निश्ड कर एसी बनाया है. इसका क्षेत्रफल तीन सौ स्क्वायर फीट है और इसमें किचेन भी है. इसे पार्टी वगैरह में फूडिंग एरिया के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.
चैंबर भवन बिष्टुपुर के तीसरे तले पर बने इस सभागार का क्षेत्रफल तीन सौ स्क्वायर फीट है
ये थे मौजूद
मौके पर कमल अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल के साथ अभिषेक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, अमित अग्रवाल समेत चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, निर्मल काबरा, अशोक भालोटिया, ए के श्रीवास्तव, आर के चौधरी, उमेश काउंटिया, जी.आर गोलछा, मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस सीए दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू मुकेश मित्तल, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस एडवोकेट पीयूष चौधरी, सचिव इंडस्ट्रीज सावरमल शर्मा, कोषाध्य्क्ष किशोर गोलछा, सत्यनारायण अग्रवाल, संतोष खेतान,निर्मल काबरा, नरेश मोदी, अशोक मोदी, दिलीप गोयल, जीवन नरेडी, संदीप मुरारका, लिप्पू शर्मा, उमेश खिरवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, संकर गुप्ता, आकाश मोदी, आनंद चौधरी, अमित अग्रवाल, सन्नी संघी, विश्वनाथ शर्मा, पवन नरेड़ी और राजेश रिंगासिया उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।