कंपनी ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए की पहल
उदित वाणी, जमशेदपुर: अपनी सस्टेनेबिलिटी पहल के तहत टाटा स्टील स्टील की ढुलाई के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रहा है. इसके लिए टाटा स्टील एक भारतीय स्टार्ट अप के साथ करार भी किया है.
यह पहल देश में किसी भी स्टील उत्पादक द्वारा तैयार स्टील के परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की तैनाती की नायाब मिसाल है. इसके तहत टाटा स्टील ने पिछले साल 27 इलेक्ट्रिकल वेहिकल (ईवी) के लिए अनुबंध किया था, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 35 टन स्टील (न्यूनतम क्षमता) की थी.
कंपनी की योजना जमशेदपुर प्लांट में 15 ईवी और साहिबाबाद प्लांट में 12 ईवी लगाने की भी है. टाटा स्टील के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले समूह का उपयोग उत्तर प्रदेश में टाटा स्टील बीएसएल के साहिबाबाद प्लांट और पिलखुवा स्टॉकयार्ड के बीच परिचालन में किया जा रहा है.
29 जुलाई को आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम में
कार्बन उत्सर्जन कम होगा
इस पहल का उद्देश्य कार्बन उत्सर्जन में कमी लाना है. यह आने वाले समय में पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करेगा. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रयास करने और सस्टेनेबिलिटी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है. यह टाटा स्टील और सप्लाई चेन डिवीजन के लिए एक नए युग की शुरुआत है.
ईवी में रहेगा कूलिंग सिस्टम
तैनात किए जा रहे ईवी में एक परिष्कृत कूलिंग सिस्टम के साथ एक 2.2 टन 230.4 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी पैक और एक बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम शामिल है, जो इसे परिवेश के तापमान में 60 डिग्री सेल्सियस तक संचालित करने की क्षमता प्रदान करती है.
बैटरी पैक 160-केडब्ल्यूएच चार्जर सेट अप द्वारा संचालित होगा, जो 90 मिनट में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में सक्षम होगा. जीरो टेल-पाइप उत्सर्जन के साथ प्रत्येक इलेक्ट्रिक वाहन हर साल जीएचजी फुटप्रिंट में 125 टन कार्बन डाई ऑक्साइड की कमी लायेगा. टाटा स्टील का विजन ‘वैल्यू क्रिएशन और कॉरपोरेट सिटीजनशिप’ में ग्लोबल स्टील इंडस्ट्री बेंचमार्क बनना है.
इस विजन को प्राप्त करने के लिए सस्टेनेबल व्यापार अभ्यास प्रमुख क्षमता निर्माता हैं. टाटा स्टील की रिस्पांसिबल सप्लाई चेन पॉलिसी अपने सभी आपूर्ति श्रृंखला निर्णयों और प्रक्रियाओं के लिए पर्यावरण संरक्षण को एक अभिन्न स्थिरता सिद्धांत के रूप में स्थापित करती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।