उदित वाणी जमशेदपुर : घाटशिला के उत्तरी मऊभंडार की कीताडीह पंचायत के रहने वाले गंगाधर सिंह पिछले कुछ दिनों से खबरों में हैं. उनकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया है कि जमशेदपुर केसीसी आई हॉस्पिटल में उनकी आंख निकाल कर उसमें कांच की नकली आंख लगा दी गयी. कुछ दिन पहले सूजन और खुजली होने पर जब उन्होंने अपनी आंख को मला, तो कांच की गोली बाहर निकल आयी.
इसके बाद गंगाधर ने 11 अक्तूूबर को जमशेदपुर के साकची थाने में हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.घाटशिला के उत्तरी मऊभंडार की कीताडीह पंचायत के रहने वाले गंगाधर सिंह पिछले कुछ दिनों से खबरों में हैं. उनकी चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया है कि जमशेदपुर केसीसी आई हॉस्पिटल में उनकी आंख निकाल कर उसमें कांच की नकली आंख लगा दी गयी.
कुछ दिन पहले सूजन और खुजली होने पर जब उन्होंने अपनी आंख को मला, तो कांच की गोली बाहर निकल आयी. इसके बाद गंगाधर ने 11 अक्तूूबर को जमशेदपुर के साकची थाने में हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिनों के लिए काफी एहतियात बरतने की सलाह की गयी थी. कहा गया था कि वह कोई ऐसा काम न करे, जिससे उसकी आंख पर बुरा प्रभाव पड़े. 24 नवंबर 2021 को मरीज गंगाधर सिंह दोबारा अस्पताल में आंख में दर्द की शिकायत लेकर आया.
यह पूछने पर कि उसने कोई लापरवाही तो नहीं बरती, उसने बताया कि उसने खेतों में काम किया था. अस्पताल के डॉक्टर की जांच में गंगाधर की आंख में संक्रमण होने की बात सामने आयी. इसके बाद अस्पताल ने उसे ऑपरेशन के लिए कोलकाता मेडिकल कॉलेज ऑफ हॉयर सेंटर में भेजा, जहां जांच में पेन ऑफ टलमिट्स (आंख का संक्रमण) सामने आया.
वहां गंगाधर की आंख का ऑपरेशन कर कृत्रिम आंख लगायी गयी. कुछ दिन पूर्व गंगाधर की आंख में खुजली हुई और उसकी कृत्रिम आंख गिर गयी. इसके बाद इस प्रकरण पर मरीज की मदद करने के बजाय केसीसीआई अस्पताल के खिलाफ साजिश होने लगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।