उदित वाणी,रांची: प्रदेश भाजपा नगर निकायों के चुनाव में पिछड़ों को अधिकार से वंचित रखने और राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्ये पर 18 अक्टूबर के बाद जोरदार आंदोलन करेगी. जबकि पार्टी द्वारा 18 अक्टूबर को हरमू मैदान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करेगी. बुधबार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों व जिलाध्यक्षों की बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हेमंत सरकार ने पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के अधिकार को छीना और पिछड़ों के आरक्षण के बिना ही चुनाव कराया. यह सरकार अब नगर निकायों के चुनाव में भी पिछड़ों को अधिकार से वंचित करने जा रही है. प्रदेश भाजपा इस मुद्ये को लेकर जनता के पास जायेगी. जनता इसका मुहतोड़ जवाब देगी. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि पंचायत चुनाव में राज्य सरकार के खिलाफ जनता ने खुलकर मतदान किया और हाल ही में संपन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति के कुल सीटों में से आधे से अधिक निर्वाचित जनप्रतिनिधि भाजपा के कार्यकर्ता है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता का विश्वास प्राप्त किया है और पार्टी द्वारा ऐसे जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम तय किया गया है. 18 अक्टूबर को हरमू मैदान में पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो बताएं कि उनकी सरकार के 1000दिन पूरे होने पर कैसे केवल एक जिला में एक हजार करोड़ के भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कैसे अपने और परिवार के नाम पर लीज आवंटित किया. राज्य में बहन बेटियां क्यों असुरक्षित है. क्यों घरों में घुसकर बेटियों को पेट्रोल से जला दी जा रही है. तुष्टिकरण क्यों चरम पर है. वहीं भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. यह सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी है. राज्य सरकार के खिलाफ जनता में आक्रोश है. जनता इस सरकार को करारा जवाब देने का इंतजार कर रही है. पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह के बाद राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।