उदित वाणी, जमशेदपुर: इन दिनों विभिन्न बिल्डरों द्वारा शहर में अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके गोरखधंधा किया जा रहा है. इसकी टोपी उसके सर पहनाने के खेल में शहर का एक नामी बिल्डर इस बार फंसता दिखाई पड़ रहा है.
मामला सोनारी कागलनगर दास बस्ती का है जहां एक बिल्डर अभय नायक अपने पार्टनर रमेश शर्मा के साथ मिलकर 85 वर्षीय बुजुर्ग विनोद दास की जमीन पर किसी और से एग्रीमेंट कर बिल्डिंग बना डाला.
अभी जी प्लस 4 की ढलाई चल रही थी कि बुजुर्ग विनोद दास के पक्ष में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दूसरे पक्ष को नोटिस भेजा है. इसकी शिकायत विनोद दास के द्वारा उपायुक्त से की गई. तत्पश्चात निर्माणाधीन बिल्डिंग के काम को प्रशासन द्वारा रुकवाया गया.
उदित वाणी में खबर प्रकाशित होने के बावजूद बिल्डर जारी रखा निर्माण
बीते वर्ष 26 जून के उदित वाणी के अंक में यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी बावजूद इसके बिल्डर अपने रसूख के बल पर धड़ल्ले से काम जारी रखे हुए था. आखिरकार कोर्ट के फैसले के बाद बिल्डर को काम रोकना पड़ा.
क्या है पूरा मामला
सोनारी कागलनगर में दास बस्ती है जहां विनोद दास व अन्य की जमीन का बड़ा भू-भाग है. इसी जमीन पर मेसर्स आशियाना मेकर्स के द्वारा भूमि पूजन कर बहुमंजिला भवन बनाया जा रहा था. बिल्डर विनोद दास के अन्य हिस्सेदारों के साथ समझौता कर बिल्डिंग का काम शुरू किया, साथ ही नक्शे में विनोद दास के हिस्से वाली जमीन को भी शामिल करा लिया और उस नक्शे को निकाय से पास भी करा लिया, जबकि विनोद दास ने बिल्डर के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया था. जेएनएसी ने भी जमीन के दस्तावेज की अच्छी तरह जांच किए बगैर नक्शा पास कर दिया. जबकि विनोद दास के पास जमीन संबंधी कोर्ट का आदेश, पिलडर कमिश्नर के द्वारा जमीन की मापी का दस्तावेज सबकुछ है.
जमीन का विवरण
2 खाता नंबर : 477
2 प्लॉट नंबर : 3348
2 जमीन का क्षेत्रफल : 18718 स्क्वॉयर फिट
2 मौजा : सोनारी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।