the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज करनडीह में प्लेसमेंट को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे और कालेज परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में कालेज में टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट की ओर से जॉब के लिए आवेदन देने वाले विद्यार्थियों की अभिभावकों के साथ बुधवार को काउंसिलिंग की गई.
प्रभारी प्रोफेसर इंचार्ज विनय कुमार गुप्ता ने इंस्टीट्यूट से आए शिप्रा एवं नूतन कुमारी के साथ विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय टाटा इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर विद्यार्थियों को प्लेसमेंट करा करा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को लाभ पहुंच रहा है.
तीन महीने पहले करीब 27 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ था, जो आज नौकरी कर रहे हैं. आपके पास मौका है, एग्जाम देकर ट्रेनिंग में जा सकते हैं और निश्चित जॉब प्राप्त कर सकते हैं.
शिप्रा कुमारी एवं नूतन कुमारी ने कहा कि गुरुवार से विद्यार्थी निर्धारित स्थानों पर जाकर टेस्ट देंगे, फिर उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। इस दौरान अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने प्रश्न किए, जिनका जवाब दिया गया.
प्लेसमेंट इंचार्ज बिनोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष अरविंद प्रसाद पंडित के साथ सैकड़ों विद्यार्थी, अभिभावक उपस्थित रहे. 13 से 15 अक्तूबर तक 1 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव प्रोग्राम का आयोजन होगा, जिसमें 18 से 35 वर्ष के छात्र-छात्रा भाग ले सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<