उदित वाणी, जमशेदपुर: सांसद विद्युत बरण महतो ने बुधवार को तृतीय झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया. सेंट मेरी स्कूल बिष्टुपुर में आयोजित इस समारोह में महतो ने कहा कि झारखंड में अच्छी फिल्मों के निर्माण की बहुत संभावना है.
झारखंड में प्राकृतिक दृश्य हैं. इस मामले में सरकार को भी आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि झारखंड में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए वे केंद्रीय स्तर पर भी बात को बढ़ाएंगे.
जब साउथ में सिनेमा उद्योग फल फूल सकता है तो झारखंड में भी सुपर हिट फिल्म बनने की पूरा संभावना है. यहां पर भी बड़ी संख्या में कलाकार, निर्देशक और निर्माता हैं.
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश कुमार रंजन, अरुण बाकरेवाल, सुखदेव महतो, नंदकिशोर सिंह ,पूर्वी घोष राजू मित्रा, संजय सतपति भी मौजूद थे. यह उत्सव अगले तीन दिनों तक शहर में चलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।