उदित वाणी, जमशेदपुर: राजेंद्रनगर (साकची) निवासी अजय मोदी के घर हुई दो करोड़ रूपए की चोरी मामले में बुधवार को सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स जमशेदपुर और अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अजय मोदी के साथ एसएसपी प्रभात कुमार से मुलाकात की.
एसएसपी ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक लिया एवं अपने कनिष्ठ अफसरों को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने भरोसा दिलाया है कि गहने एवं रुपए की बरामदगी ज़रूर होगी. मुकेश मित्तल ने शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के प्रति चिंता व्यक्त की.
उन्होंने जिला प्रशाशन एवं जिला पुलिस कप्तान पर भरोसा जताते हुए उम्मीद ज़ाहिर की है कि एसएसपी प्रभात कुमार ने कई घटनाओं का उदभेदन किया है और उनके नेतृत्व वाली कुशल टीम अजय मोदी के घर से हुई चोरी की घटना का भी पर्दाफाश करेगी.
उल्लेखनीय है कि अजय मोदी जब अपने परिवार के संग पूजा की छुट्टियां मनाने शहर से बाहर गए हुए थे, तब उनके घर में चोरी हुई थी. वह घर वापस लौटे तो देखा कि घर में चोरी हो चुकी थी.
उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी थी और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।