बढ़ती महंगाई के लिए एकमात्र जिम्मेदार मोदी सरकार : निशा भगत
उदित वाणी, जमशेदपुर: देश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में पूर्वी सिंहभूम जिला युवा कांग्रेस के महासचिव हरि राम टुडु के नेतृत्व में साकची आमबागान से उपायुक्त कार्यालय तक भोंपू बजाओ- पीएम को जगाओ रैली निकाली गई.
इस मौके पर रैली में शामिल युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओ ने एक साथ सैकड़ो भोंपू बजा कर केंद्र सरकार का प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करते हुए भोंपू बजाकर उपायुक्त कार्यालय पहुँच कर देश के प्रधानमंत्री के नाम जिले के उपायुक्त को महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में एक ज्ञापन सौंपा.
इस प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रभारी निशा भगत व अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज सिंह शामिल हुए.
निशा भगत ने कहा की देश में बढ़ती महंगाई का एकमात्र जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार है, जब पेट्रोल 60-70 के बीच और एलपीजी सिलिंडर 600-700 के बीच थे भाजपा ने इसे महंगाई का मुद्दा बनाकर लोगों को सरकार के खिलाफ गुमराह कर सत्ता हासिल किया, परंतु वर्तमान में पेट्रोल 100 पार व एलपीजी सिलिंडर 1000 पार चली गयी है तो मोदी सरकार को महंगाई नजर नहीं आती.
हरि राम टुडु ने कहा की युवाओं को दो करोड़ रोजगार प्रत्येक वर्ष देने व 15-15 लाख जमा करने का सब्जबाग दिखाकर भाजपा सत्ता पर आसीन हुई परंतु वर्तमान समय में चाहे वो महँगाई का मुद्दा हो या चाहे बेरोजगारी का, केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. इसीलिए युवा कांग्रेस भोंपू बजाकर पीएम द्वारा गिनाए वायदों को याद दिला रही है.
इस मौके पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीरज सिंह व युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव आशीष मुखी ने भी अपनी बातें रखी. कार्यक्रम में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नीरज साव, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष भवानी सिंह, जुगसलाई विधानसभा उपाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, लखिन्द्र करुवा, मो कमरुद्दीन, विकास मुखी, परमेश्वर बेहरा, लक्ष्मण सिंह बानरा, गोकुल सोरेन, बिजय सिंह, शेर सिंह, अभिषेक प्रधान, दिनेश हेम्ब्रम, रमेश मांडी समेत युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।