उदित वाणी जमशेदपुर : कुछ दिनों पहले सड़क दुर्घटना में मृत युवक का बिना पोस्टमार्टम कराए सुपुर्दे खाक करने का मामला सामने आया है. इस मामले में सबसे बड़ी बात यह है की पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. दरअसल, ईद मिलादुन्नबी के दिन कदमा एलआईसी ग्राउंड के पास रैश ड्राइविंग कर रहे बाइक सवार तीन युवक डिवाइडर से टकराकर घायल हो गए थे. सभी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच में रेफर कर दिया गया. घायलों मे कपाली निवासी आमिर, मो अख्तर और मो खुर्शीद शामिल थे. हालांकि टीएमएच ले जाने के दौरान आमिर की मौत हो गई थी जबकि अख्तर और खुर्शीद को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया. इधर, अमीर के परिजन अस्पताल में बिना कागजात तैयार किए अमीर के शव को अपने साथ लेकर चले गए. अस्पताल से शव लेकर जाने में प्राइवेट एंबुलेंस चालक खालिद ने मदद की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आमिर के शव को परिजनों ने उसी दिन बगानशाही कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।