103 कंपनियों ने एक्सएलआरआई के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े बैच 510 स्टूडेन्ट्स को दिए 525 ऑफर
उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई जमशेदपुर और दिल्ली कैंपस में समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट ( एसआइपी) का आयोजन किया गया. इसमें संस्थान के सभी 100 प्रतिशत विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया.
वर्ष 2022-2024 के पीजी डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट व पीजी डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को अलग-अलग कंपनियों ने लॉक किया है. एक्सएलआरआई के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा बैच है.
संस्थान के कुल 510 विद्यार्थियों को देश व दुनिया की अलग-अलग बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए लॉक किया गया है.
510 स्टूडेन्ट्स को मिलें 525 ऑफर
इस बार संस्थान के कुल 510 विद्यार्थियों को कुल 525 ऑफर मिलें. इसमें कुल 103 कंपनियां शामिल थीं, जिसमें कंसल्टिंग, फाइनांस, सेल्स, मार्केटिंग, जेनरल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन मैनेजमेंट ऑपरेशन, एनालिटिक्स एंड एचआर जैसी सेक्टर की कंपनियां शामिल थीं. इस बार का सर्वाधिक 3.5 लाख रुपये प्रतिमाह का इंटर्नशिप स्टाइपेंड ऑफर किया गया है.
स्टाइपेंड में करीब 20 फीसदी का इजाफा
एक्सएलआरआई प्रबंधन की ओर से बताया गया कि इतने बड़े बैच साइज होने के बावजूद इस बार पूर्व की तुलना में इंर्टनशिप की राशि में बढ़ोतरी हुई है. एवरेज स्टाइपेंड 1.54 लाख रुपये जबकि मेडियन स्टाइपेंड 1.50 लाख रुपए दी गयी है.
जो पूर्व की तुलना में क्रमश: 16.67 प्रतिशत व 20 प्रतिशत अधिक है. संस्थान के 5 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.35 लाख प्रतिमाह, 10 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.17 लाख रुपये प्रतिमाह, 25 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 2.02 लाख रुपये जबकि 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को एवरेज 1.85 लाख रुपये मिले हैं.
कुल 96 प्रतिशत विद्यार्थियों को एक लाख रुपये जबकि 67 प्रतिशत विद्यार्थियों को 1.50 लाख रुपये एवरेज इंटर्नशिप दिया गया है.
एक्सएलआरआई ने एक और शानदार समर प्लेसमेंट सीजन में पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. यह संस्थान के वर्षों की शानदार विरासत, लीडरशिप व विद्यार्थियों की आउट ऑफ द बॉक्स थिंकिंग की बदौलत संभव हो पाया है. हम उन सभी संस्थान के प्रति आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने एक्सएलआरआई के विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के लिए चुना है.
एस. जॉर्ज एस.जे, डायरेक्टर, एक्सएलआरआई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।