उदित वाणी, जमशेदपुर: अर्का जैन यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को गम्हरिया स्थित विश्वविद्यालय के परिसर में आयोजित किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस की उपस्थित रहेंगे.
इस बात की जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसएस रजी, निदेशक अमित श्रीवास्तव, कैंपस निदेशक डा. अंगद तिवारी व आउटरीच प्रोग्राम के हेड कुमार अभिषेक ने बताया कि इस दिन का वर्ष 2019, 2020, 2021 में पास आउट विभिन्न संकाय व कोर्स के छात्रों को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा.
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मंत्री आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरन महतो एवं गीता कोड़ा भी समारोह में मौजूद रहेंगे.
31 को मिलेगा गोल्ड मेडल
अर्का जैन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 31 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. चार पीएचडी स्कॉलर को डाक्ट्रेट की उपाधि दी जाएगी एवं करीब 1800 छात्रों को डिग्री प्रमाण पत्र किया जाएगा.
कैंपस निदेशक डा. अंगद तिवारी ने कहा कि ये विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि राज्यपाल की उपस्थिति में छात्रों को डिग्री से नवाजा जाएगा एवं विश्वविद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. समारोह का रिहर्सल भी प्रारंभ हो गया है.
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण
उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देश पर प्रशासनिक पदाधिकारियों ने अर्का जैन यूनिवर्सिटी का दौरा किया. इसमें एसडीओ चांडिल, एसपी सरायकेला-खरसावां एवं अन्य अधिकारी शामिल थे. इस दौरान यूनिवर्सिटी के पदाधिकािरयों को कई निर्देश दिए. उसी अनुरूप व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।