उदित वाणी, जमशेदपुर:अरका जैन यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल रमेश बैस उपस्थित रहेंगे. इस संबंध में कुमार अभिषेक ने बताया कि इस दिन का सारे छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बेसब्री से इंतजार था। समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में होगा.
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल रमेश बैस मौजूद रहेंगे। उनके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में आदिवासी कल्याण सह ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर चम्पई सोरेन के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो एवं सांसद गीता कोड़ा भी समारोह में मौजूद रहेंगी.
कार्यक्रम में 31 गोल्ड मेडलिस्ट को गोल्ड मैडल से नवाज़ा जायेगा। इसके अलावा 4 पीएचडी स्कॉलर को डॉक्ट्रेट की उपाधि दी जाएगी एवं करीब 1800 छात्रों को डिग्री अवार्ड किया जायेगा.
डॉ अंगद तिवारी ने कहा कि राज्यपाल की मौजूदगी में विद्यार्थियों को डिग्री से नवाजा जाना गौरव की बात है। उन्होंने बताया की कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।