जेएफसी के खिलाडिय़ों ने तेज की तैयारी, भिड़ेंगे ओडि़शा एफसी से, केरला ब्लास्टर्स की धमाकेदार जीत के साथ शुरू 9वां सीजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आगाज आज कोच्चि के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स की धमाकेदार जीत के साथ हो गया.
केरला ब्लास्टर्स ने ईस्ट बंगाल को 1 के मुकाबले 3 गोलों से हराकर इंडियन सुपर लीग के 9वें सीजन में अपने विजय अभियान की शुरूआत की.केरला ब्लास्टर्स सीजन 2021-2022 का उपविजेता रहा था.
इसके बाद का मुकाबला जमशेदपुर में 11 अक्टूबर को मेजबान जमशेदपुर एफसी और ओडि़शा एफसी के बीच जेआरडी स्पोट्र्स काम्पलेक्स में होगा. जेएफसी के सारे मुकाबले यहीं होंगे और मैचों की शुरूआत शाम 7.30 बजे से होगी. दुर्गापूजा उत्सव की खुमारी दूर भी नहीं हुई है और शहर को फुटबॉल फीवर ने जकड़ लिया है. इसकी बानगी 11 अक्टूबर के मैच के लिए टिकट काउंटर पर उमड़ी भीड़ से मिल जाती है.
11 टीमें हिस्सा ले रहीं
आईएसएल में 11 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें एटीके मोहन बगान, बेंगलुरू एफसी, चेल्नियान एफसी, एफसी गोवा, हैदराबाद एफसी, जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स एफसी,मुंबई सिटी एफसी, नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड एफसी, ओडिशा एफसी व ईस्ट बंगाल एफसी की टीमें शामिल हैं.
जमशेदपुर एफसी खेलेगा 20 मैच
आईएसएल सीजन में जमशेदपुर एफसी को कुल 20 मैच खेलने हैं, जमशेदपुर 10 मैचों की मेजबानी करेगा.
किसके साथ कब होगा मैच
जमशेदपुर में होंगे 10 मुकाबले
# 11 अक्टूबर : बनाम ओडि़शा एफसी
# 30 अक्टूबर : बनाम नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड
# 9 नवंबर : बनाम हैदराबाद एफसी
# 27 नवंबर : बनाम ईस्ट बंगाल
# 4 दिसंबर : बनाम केरला ब्लास्टर्स
# 22 दिसंबर : बनाम एफसी गोवा
# 7 जनवरी (2023) : बनाम चेल्नियान एफसी
# 18 जनवरी : बनाम बेंगलुरू एफसी
# 27 जनवरी : मुंबई सिटी एफसी
# 9 फरवरी : बनाम एटीके मोहनबगान
घर से बाहर के मुकाबले
# 22 अक्टूबर : बनाम मुंबई सिटी एफसी
# 3 नवंबर : बनाम एफसी गोवा
# 19 नवंबर : बनाम चेल्नियान एफसी
# 8 दिसंबर : बनाम एटीके मोहनबगान
# 17 दिसंबर : बेंगलुरू एफसी
# 3 जनवरी (2023) : बनाम केरला ब्लास्टर्स
# 13 जनवरी : बनाम ईस्ट बंगाल
# 4 फरवरी : बनाम नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड
# 18 फरवरी : बनाम हैदराबाद एफसी
# 22 फरवरी : बनाम ओडि़शा एफसी
जेएफसी के खिलाडिय़ों ने नए कोच के साथ तैयारियां तेज कर दी है. कदमा फ्लैटलेट में सुबह उनके अभ्यास को देखने के लिए भी भीड़ जुट रही है.
टिकट काउंटर पर बेशुमार भीड़
शहर में फुटबॉल का खुमार किस कदर चढ़ा है, इसका अहसास टिकट काउंटर पर लोगों की कतार देखकर होता है. सुबह छह बजे या आठ बजे से लोग टिकट के लिए कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन काउंटर खुलने के कुछ समय के भीतर ही टिकट खत्म हो जाने की बात कही जाती है.
लोग इस बात से नाराज हो रहे हैं कि बोर्ड पर टिकट का समय दस बजे से शाम छह बजे लिखा हुआ है लेकिन 11बजे तक काउंटर नहीं खुलता है.लोगों ने गुजारिश की है कि उनकी दिक्कत को दूर किया जाए.
आयोजकों ने कहा कि लोगों की असुविधा को देखते हुए टिकट काउंटर पर समय को बढ़ाया जा रहा है. टिकट सीमित हैं इसलिए कुछ दिक्कत है. यहां 50 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक के टिकट उपलब्ध होंगे.
दर्शक किसी मैच विशेष का टिकट ले सकते हैं या फिर पूरे सीजन का. सीजन का टिकट खरीदने वालों को छूट मिलेगी. आईएसएल मैच देखने के लिए उत्साहित हैं तो आपके लिए 50, 150, 250, 500 रुपये से लेकर दस हजार रुपये तक के टिकट उपलब्ध हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।