उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में 11 अक्तूबर से लेट फाइन के साथ एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जाएगा.
इससे पहले 29 सितंबर तक विद्यार्थियों को बिना लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कराने का अवसर दिया गया था. अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद अब 500 रुपये की लेट फाइन के साथ 11 अक्तूबर से 17 अक्तूबर तक विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
इसका शुल्क झारखंड के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये है, जबकि राज्य से बाहर से आए विद्यार्थियों के लिए 400 रुपये रखा गया है. कॉलेज के स्तर पर लेट से रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों का पंजीकरण 18 से 19 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय को फॉरवर्ड करना है. इसके बाद पंजीकरण स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।