काटा गया 14 पाउंड का केक
उदित वाणी, जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दलमा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाता है. इस कड़ी में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
इसी क्रम में आज हथिनी रजनी का 13वां जन्मदिन मनाया गया. रजनी के जन्मदिन के मौके पर 14 पाउंड का केक भी काटा गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, वनरक्षी और पदाधिकारी के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए.
दलमा पश्चिमी रेंजर दिनेश चंद्रा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों में एक अच्छा संदेश जाता है. कहा कि जब हम अपने घर के बच्चों का जन्मदिन मना सकते हैं तो वन्य प्राणी का क्यों नहीं. उन्होंने कहा कि रजनी के जन्मदिन पर लोगों को जंगली जानवरों के प्रति जागरूक करना भी एक मुख्य उद्देश्य है.
जानवरों की सुरक्षा का दिया जा रहा संदेश
दिनेश चंद्रा ने कहा कि रजनी के जन्मदिन को लेकर वन विभाग यह संदेश देना चाहता है कि जानवर भी पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनका भी अपना महत्व है. इसी संदेश को ध्यान में रखकर जन्मदिन मनाया जाता है.
उन्होंने कहा कि वन विभाग यह प्रयास कर रहा है कि दूसरे भी इससे सीख लें और जानवरों की सुरक्षा का संदेश देने के लिए इसे आत्मसात करें.
2009 में झुंड से बिछड़ गई थी रजनी, गड्ढे फंसी मिली थी
झुंड में रहने वाली मादा हाथी रजनी वर्ष 2009 में हाथियों की झुंड से बिछड़ गई थी. इसके बाद वन विभाग को वह एक गड्ढे में फंसी मिली थी. घायल अवस्था में उसे निकालकर टाटा जू लाया गया था, जहां काफी दिनों तक टाटा जू के डक्टर एम पालित की देख रेख में रजनी का इलाज हुआ. जब रजनी ठीक हो गई तो उसे माकूला कोचा के दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी लाया गया.
दलमा के मकुलाकोचा चेक नाका में बकायदा इस हथिनी का नामकरण रजनी के रूप में किया गया. उसी समय से रजनी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।