the_ad id="18180"]
शिक्षा विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंची विजया जाधव ने अनुपस्थित कर्मचारियों का रोका वेतन
उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को जिला शिक्षा विभाग का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया.
इस दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक से उपस्थित पंजी, मध्यान्ह भोजन योजना, अल्पसंख्यक स्कूलों में नियुक्ति की स्थिति, बीपीएल बच्चों के एडमिशन आदि की समीक्षा की.
कार्यालय के पास गंदगी देख उपायुक्त भड़की. जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी को पेंशन सहित तमाम संचिकाओं को पूरी तरह अपडेट रखने को कहा. इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में पहुंची. इस दौरान वे बैठक में विभिन्न विषयों की समीक्षा करने लगी.
उपायुक्त ने कहा कि जब शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को निर्धारित है तो वे भी यहीं पर बैठक कर लेगी. इस बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) निर्मला कुमारी बरेलिया की तबीसत अचानक खराब हो गई. तबीयत बिगड़ता देख उपायुक्त ने ही उन्हें आनन–फानन में इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया.
जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य योजनाओं की जानकारी के क्रम में डीईओ निर्मला बरेलिया का शरीर कांपने लगा. उनके मुंह से झाग निकलने लगा और उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया.
यह देख उपायुक्त ने उन्हे तत्काल इलाज के लिए टीएमएच पहुंचवाया. मालूम हो कि डीईओ ह्दय रोग की मरीज है. उनका अक्सर बीपी लो व हाई हो जाता है.
जानकारी के मुताबिक दैनिक रूप से दवाई नहीं लेने कारण उन्हें चक्कर आ गया था जिसे देखते हुए जिला उपायुक्त ने तत्काल नजदीकी अस्पताल टीएमएच में बात कर उन्हें भर्ती कराया जहां सभी जांच नॉर्मल पाये जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को घर जाने की अनुमति दी गई.
बताते चलें कि जिला उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार की दोपहर को अचानक योजना, विकास, डीआरडीए शाखा तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल एवं अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा मौजूद रहे.
की गई कारवाई
निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गए पदाधिकारी एवं कर्मियों के एक दिन का वेतन अवरूद्ध रखने के निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में योजना, विकास, डीआरडीए शाखा के 09 पदाधिकारी व कर्मी, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के 5 कर्मचारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के 08 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए.
मौके पर जिला उपायुक्त ने संबंधित कार्यालय प्रधान को उक्त पदाधिकारी, कर्मचारी के एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश दिए. दुर्गापूजा के चार दिनों की छुट्टी के अवकाश के बाद भी कार्यालय में ससमय नहीं आने को लेकर लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की गई है.
जिला उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित कार्यालय प्रधान को कार्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा उनके अधिनस्थ पदाधिकारी-कर्मियों के ससमय कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
Related
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।