जेम्को-टेल्को साउथ गेट सडक़ के उच्च कोटि निर्माण पर आभार समारोह का आयोजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: जेम्को से टेल्को साऊथ गेट जाने वाली सडक़ का निर्माण उच्च कोटि का हो जाने के कारण आज स्थानीय नागरिकों और भारतीय जनतंत्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक सरयू राय का आभार प्रदर्शित किया और अभिनंदन किया.
उन्होंने कम समय में बढिय़ां सडक़ बनाने के लिए जुस्को का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि जेम्को से टेल्को साऊथ गेट जाने वाली सडक़ तो बन गयी है परंतु सडक़ पर अंधेरा रहता है.
अंधेरा दूर करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. साथ ही जेम्को चैक से सलगाझुड़ी जाने वाली पतली सड़क़ को चौड़ा करने के लिए जेम्को की दीवार को पीछे खिसकाने का प्रस्ताव भी विधायक द्वारा टाटा स्टील को दिया गया है. उम्मीद है कि यह सडक़ चौड़ी हो जाएगी. फिलहाल इसपर पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य चल रहा है.
उन्होंने बताया कि आज ही जमशेदपुर अक्षेस के साथ लंबी बैठक हुई है और कई कार्यों के तेजी से निपटाने पर सहमति बनी है. इस बारे में कल उपायुक्त के साथ वार्ता होने के बाद वे इसका खुलासा करेंगे.
आभार प्रदर्शन का उत्तर देते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी ही नहीं बल्कि जमशेदपुर पश्चिमी तथा जमशेदपुर से सटे हुए खड़ंगाझार, गोविंदपुर, गदड़ा, परसुडीह आदि इलाकों को भी विकसित करने के लिए उन्होंने झारखंड सरकार और टाटा स्टील के सामने प्रस्ताव रखा है.
जमशेदपुर के विभिन्न कंपनियों से निकलने वाले नालों की स्थिति पर भी विमर्श हुआ है. ये सभी नाले बस्तियों से होकर गुजरते हैं. नालों की स्थिति ठीक करने तथा भुयांडीह, ब्रह्माण टोला में जल जमाव की समस्या दूर करने के साथ ही साकची गुरूद्वारा बस्ती के नालों की स्थिति में सुधार लाने पर कंपनी प्रबंधन सहमत है और कुछ ही दिनों में इसपर काम शुरू हो जाएगा.
शहर के समीपवर्ती इलाकों के लिए महानगर पालिका का हो गठन
उन्होंने यह भी बताया कि जमशेदपुर के समीपवर्ती इलाकों को लेकर एक महानगर पालिका गठित करने की योजना के लिए वे सरकार पर दबाव बनायेंगे. जमशदेपुर और समीपवर्ती इलाकों का विकास समान रूप से इससे निकलेगा.
आभार प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजमो लक्ष्मीनगर मंडल अध्यक्ष बिनोद राय ने की. कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण शर्मा, जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, संजीव आचार्य, पूर्वी विधानसभा संयोजक अजय सिंहा, जिला मंत्री विकास गुप्ता, राजेश झा, राजेश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, लक्ष्मी सरकार, खुशबू देवी, सुभाषिस दास, महुआ चक्रवर्ती, कन्हाई नायक के साथ ही स्थानीय नागरिक एवं भाजमो के कार्यकर्तागण मौजुद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।