उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर डॉ.इन्द्रनील चट्टोराज के 30 सितंबर को रिटायर होने के बाद सोमवार 3 अक्टूबर को डॉ.अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने अतिरिक्त कार्यभार संभाला.
डॉ.श्रीवास्तव फिलहाल एडवांस्ड मेटेरियल्स एंड प्रोसेस रिसर्च इन्स्टीट्यूट (एमप्री) भोपाल के निदेशक हैं. एनएमएल के निदेशक रूम में आयोजित समारोह में प्रभार दिया गया. मौके पर एनएमएल के वैज्ञानिक डॉ.अरविंद सिन्हा भी मौजूद थे.
डॉ.श्रीवास्तव ने डॉ.चट्टोराज के सुखद भविष्य की कामना की और उम्मीद जताई कि उन्होंने जिन काम को आगे बढ़ाया है, उसे मुकाम तक पहुंचाया जाएगा. नये निदेशक की नियुक्ति होने तक डॉ.श्रीवास्तव एनएमएल जमशेदपुर का प्रभार देखेंगे.
नये निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर तक फूल फ्लेज्ड निदेशक की नियुक्ति हो जाएगी. निदेशक की नियुक्ति पीएमओ द्वारा की जाती है.
एनएमएल में काम करते निदेशक बने थे डॉ.चट्टोराज
एमएमएल जमशेदपुर में ही काम करते निदेशक पद तक पहुंचे डॉ.चट्टोराज ने अपने कार्यकाल में प्रयोगशाला को नया मुकाम दिया और कोविड काल में प्रयोगशाला की भूमिका को अग्रणी बनाए रखा.
संस्थान के सारे विभागों में बेहद लोकप्रिय डॉ.चट्टोराज को सभी विभागों की ओर से भावभीनी विदाई दी गई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।