उदित वाणी के फेसबुक पेज पर किया गया लाइव प्रसारण
उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार को कदमा उत्कल एसोसिएशन दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. इसके साथ ही इस भव्य पंडाल का दीदार करने लोग उमड़ पड़े. देर रात तक वहां गहमागहमी बनी रही.
उदित वाणी के फेसबुक पेज पर उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. पंडाल का उद्घाटन करने के अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए सौहाद्रपूर्ण तरीके से पूजा मनाने की अपील की.
इस मौके पर उद्यमी व आरएसबी के एमडी एस के बेहरा एवं एक्सएलआरआई के डीन संजय पात्रो भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. कदमा उत्कल एसोसिएशन की पूजा का यह 75 वां वर्ष है.
प्लेटिनम जुबिली वर्ष में एसोसिएशन द्वारा भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पंडाल व लाइटिंग का बजट लगभग 30 लाख के करीब है. यहां इस बार भुवनेश्वर में स्थित मुक्तेश्वर मंदिर की आकृति बनायी गई है.
पूजा समिति एक नजर में
नाम : उत्कल एसोसिएशन दुर्गा पूजा समिति
स्थापना : प्लेटिनम वर्ष (75वां साल)
अध्यक्ष : ज्ञावरंजन पटनायक
उपाध्यक्ष : सत्यव्रत महापात्रा
महासचिव : विश्वनाथ पात्रा
सहायक सचिव : संजीव कुमार शामल
चेयरमैन : विभूतिभूषण मोहंती
कोषाध्यक्ष : विजय किशोर मिश्रा
संरक्षक : एस के बेहरा
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।