the_ad id="18180"]
डीबीएमएस में छात्राओं के आध्यात्मिक आकर्षक नृत्य नाटिका ने मोहा मन
उदित वाणी, जमशेदपुर: डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमशेदपुर के छात्र छात्राओं के द्वारा गुरुवार को बहुत ही मनमोहक और आकर्षक दुर्गा पूजा के निमित्त आयोजन संपन्न किया गया। छात्र- छात्राओं ने समारोह के आरंभ में संगीत के द्वारा समारोह का आरंभ किया.
जिसमें अमृता चौधरी संगीत शिक्षिका, निकिता, सोनिमा, संध्या, प्रीति संख, कंचन, सुष्मिता दत्ता, अन्नू सोनी, शालिनी, रायमुनी, सुनीता, मेघा, निधि कुमारी, जूही, ज्योति गोप और हीना ने भाग लिया.
श्री राम की शक्ति पूजा और मां दुर्गा का आशीर्वचन से आरंभ होकर अशोक वाटिका में सीता का श्री राम का स्मरण, रावण का श्री राम को एक बनवासी कह कर अपेक्षा करना, हनुमान जी के द्वारा सीता जी को मुंद्रिका प्रदान करना, मेघनाथ तथा लक्ष्मण का युद्ध और अंततः श्री राम के हाथों रावण का अंत होने के प्रसंग को बहुत ही सुंदर तरीके से छात्र- छात्राओं ने अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया.
श्री राम के द्वारा अपने अनुज लक्ष्मण को रावण से अंततः ज्ञान प्राप्त करने की अनुशंसा और वह भी ज्ञान प्राप्त करने का उचित तरीका भी निर्देशित करना आज के छात्र- छात्राओं के लिए विशेषकर आज की परिस्थिति में ज्ञान का बोध कराता है.
इस नाटिका निकिता, पूजा पात्र, अनिमा, ऋत्विक, गीता, निर्मला, सुबर्ना और अनुपमा ने भाग लिया तत्पश्चात डीएलएड की छात्र छात्र -छात्राओं के द्वारा डांडिया के साथ नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रियंका महेश्वरी, लवली कुमारी, सुरूपा साहा , तरनजीत कौर, डी.प्रतिमा, रश्मि मुर्मू ने भाग लिया.
बीएड प्रथम वर्ष की छात्राओं के द्वारा आकर्षक मां दुर्गा का गीत में मोइत्री विश्वास, श्वेता शरण, मंदिरा सेन, प्रियंका कुमारी ठाकुर, अंकिता चकलादर और नृत्य में प्रियंका कुमारी, सुदीप्ता रानी, अल्का कुमारी, श्वेता साबू ने प्रदर्शन किया गया.
बीएड द्वितीय वर्ष की छात्राओं के द्वारा दुर्गोत्सव के उपलक्ष्य में आकर्षक नृत्य ने श्रोताओं और दर्शकों को मोहित कर लिया. मुख्य अतिथि बी चंद्रशेखर (चेयर पर्सन फाइनेंस डीबीएमएस ट्रस्ट सह डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन) ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे अंदर मन, मित्र और शत्रु दोनों ही रूप में मौजूद है.
यह हमारे ऊपर है कि हम अपने मन को सकारात्मक दिशा में ले जाते हैं तो वह मित्र होता है और यदि मन को नकारात्मक दिशा में ले जाते हैं तो उस क्षण मन हमारा शत्रु बन जाता है. हमें निर्णय लेना चाहिए हमें अपने मन को सकारात्मक दिशा में ले जाना चाहिए जिससे कि हम सत्य के मार्ग पर चल सकें.
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समारोह के अंत में डॉ. जूही समर्पित प्राचार्य डीपीएस कॉलेज ने सभी छात्र -छात्राओं को जिन्होंने आज के अभिनय गीत और नृत्य में अपना कौशल का प्रदर्शन किया उन्हें धन्यवाद दिया.
साथ ही प्रबंधन के सदस्यों को शिक्षक शिक्षिकाओं तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी उन्होंने अपना आभार व्यक्त किया. इस समारोह में महाविद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं , प्रबंधन के सभी सदस्य श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव तमिलसेल्वी बालाकृष्णन, गीता नटराजन, उप प्राचार्य डॉ.मोनिका उप्पल के साथ ही अभिजीत डे, जूलियन अंथोनी, वीरेंद्र पांडे, सुदीप प्रमाणिक, जूली, सुजाता, वंदना और सुनीता आदि का सहयोग काफी रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<