टाटा मोटर्स हॉस्पिटल की ओर से किया गया आयोजन
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स हॉस्पिटल की ओर से गुरुवार 29 सितंबर को विश्व ह्रदय दिवस का आयोजन किया गया. दुनिया भर में हृदय रोग के कारणों और उसे रोकने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है.
पहले के वर्षों की तरह अस्पताल के चिकित्सा, प्रशासनिक और नर्सिंग स्टाफ, व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ टाटा मोटर्स प्लांट जमशेदपुर के उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा सुबह 4.2 किमी का वॉक आयोजित किया गया.
टाटा मोटर्स अस्पताल के प्रमुख डॉ. संजय कुमार द्वारा हृदय रोग के बारे में ज्ञान की आवश्यकता का संक्षिप्त परिचय दिया गया. तत्पश्चात टाटा मोटर्स प्लांट, जमशेदपुर के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी ने गुब्बारे छोड़ इस वॉक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ह्रदय रोग पर डॉ.श्रीवास्तव ने दी जानकारी
जागरूकता फैलाने के लिए अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ द्वारा विभिन्न शैक्षिक पोस्टर तैयार किए गए थे. वॉक के प्रतिभागियों ने हृदय रोग के जोखिम को कम करने के तरीके के बारे में हाथों में तख्तियां ले रखी थी.
अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सा शिक्षा गतिविधियों को जारी रखने के हिस्से के रूप में अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में डॉ संजय लाल श्रीवास्तव द्वारा सामान्य हृदय रोगों के बारे में बात की गई. विश्व हृदय दिवस 2022 का विषय “हर दिल के लिए दिल का उपयोग करें” था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।