उदित वाणी, जमशेदपुर: अपनी गुणवत्ता और डिज़ाइन के जरिये फर्नीचर बाजार में विशेष पहचान हासिल करने वाली कंपनी हातिल फर्नीचर ने जमशेदपुर में एक कीर्तिमान हासिल कर लिया है.
दुर्गा पूजा पर हातिल फर्नीचर ने अपने ग्राहकों के “बाय 2 गेट 1 फ्री ” योजना पेश की है. इसके तहत दुर्गा पूजा में शोरूम में खरीददारी करने वाले ग्राहकों को किसी भी 2 फर्नीचर की खरीद पर, तीसरे फर्नीचर पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. साथ ही ग्राहकों को फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है.
हातिल सोफा, बेड, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, दीवान, ड्रेसिंग टेबल, अलमीरा, कुर्सी, ऑफिस फर्नीचर आदि का निर्माण करती है. कंपनी जर्मन बीच लकड़ी का इस्तेमाल कर उत्पाद तैयार करती है. इन उत्पादों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इन्हें बिना काटी के इंजीनियरिंग जॉइंट के माध्यम से और जर्मनी के ऑटोमैटिक मशीनों द्वारा बनाया जाता है.
इन उत्पादों पर जर्मनी की सेपला मशीन द्वारा इटालियन लैकर सात बार पॉलिश की जाती है. यही नहीं हातिल फर्नीचर पर किसी प्रकार का मेंटेनेंस कॉस्ट नहीं आता. बताते हैं कि बांग्लादेश स्थित हातिल फर्नीचर की फैक्ट्री में 6000 से ज्यादा लोग काम करते हैं.
इस ब्रांड पर पांच साल की मैनुफैक्चरिंग गारंटी भी दी जा रही है. बता दें कि हातिल कंपनी इंटरनेशनल ब्रांडेड फर्नीचर बनाती है और कई देशों में इसके शोरूम भी हैं. कंपनी का तीसरा आउटलेट भारत के पूर्वी राज्य झारखंड में जमशेदपुर में स्थित है.
इसकी एक शाखा कोलकाता के राजरहाठ और धनबाद में धनसार और कोला कुसमा में है. बहुत जल्द रांची में भी इसकी शाखा खुलने जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।