उदित वाणी, जमशेदपुर: सबुज कल्याण संघ की पूजा का उदघाटन 30 सितंबर पंचमी को होगा. टाटा मोटर्स जमशेदपुर के नये प्लांट हेड रवीन्द्र कुलकर्णी उदघाटन करेंगे. जबकि मेला का उदघाटन पूर्व प्लांट हेड विशाल बादशाह निधि बादशाह करेंगी. मेला 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा.
14 अक्टूबर को विजया सम्मेलनी होगा, जिसमें कोलकाता की मशहूर बांग्ला गायिका अंकिता बासु का परफॉर्मेंस होगा.
इस बार सबुज कल्याण संघ पूजा और मेला का न केवल नया रूप दिखेगा बल्कि भौगोलिक तौर पर भी मेला का स्वरूप बदल जाएगा. पहले जिस परिसर में पूरा मेला लगता था, उस परिसर में स्कूल के नये भवन बनने के चलते अधिकतर मेला दक्षिण की ओर लगेगा. सबुज कल्याण संघ से सटे दक्षिण के भाग का समतलीकरण किया गया है और तीन चौथाई मेला इस ओर होगा.
पुराने परिसर में झूले और आइसक्रीम्स के स्टॉल होंगे, जबकि नये परिसर में फूड स्टॉल के साथ मनिहारी की दुकानें होंगी. नया परिसर करीब एकड़ में फैला है. मेले में प्रवेश पुराने गेट से जबकि एक्जिट नये गेट से होगा. क्लब के 75 साल पूरा होने के अवसर पर कई विशेष आयोजन भी होंगे.
इस बार मां की आर्टिस्टिक मूर्ति
अमित बोस ने बताया कि इस बार मां की मूर्ति आर्टिस्टिक होगी. खड़गपुर बाकी चौक के देवदत्त जेना इसके मूर्तिकार हैं. क्लब की स्थापना 1946 और पूजा 1976 से हो रहा है. महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
आरती और शंख से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होंगी. पंचमी से लेकर नवमी तक ये आयोजन होंगे.
सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
मेले की सुरक्षा और आने वालों की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए मेले के विभिन्न हिस्सों में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे रहेंगे. साथ ही क्लब के 80 वोलेंटियर्स के साथ जिला प्रशासन और पीस कमेटी के लोग भी मौजूद रहेंगे.
मेले में हर रोज एक लाख से ज्यादा फुटफॉल रहेगा. अष्टमी और नवमी को यह डेढ़ से दो लाख तक पहुंच जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।