उदित वाणी,जमशेदपुर : अब एमजीएम में भी टाटा मेन हॉस्पिटल की तर्ज पर मरीजों से मिलने के लिए लोगों को विजिटर्स पास जारी किया जाएगा. बिना पास के अस्पताल के वार्ड व परिसर में घूमने पर रोक होगी. यह व्यवस्था लागू हो चुकी है फिलहाल एक हजार पास दिया गया है. भर्ती होने वाले मरीज की पर्ची के साथ पास भी दिया जा रहा है. एक पास लेकर केवल एक अटेंडर ही अपने मरीज से सुबह 7 से 8 और शाम में 5 से 7 बजे मुलाकात कर सकेगा. पास 24 घंटे के लिए वैध होगा. हर वार्ड के बाहर होमगार्ड जवान को तैनात कर दिया गया है और मुलाकात को लेकर निर्धारित समय का बोर्ड भी लगा दिया गया है.
डीसी विजया जाधव ने पिछले दिनों एमजीएम का निरीक्षण किया था और उन्होंने वार्डों में परिजनों की भीड़ को कम करने के लिए मुलाकात का समय निर्धारित करने का निर्देश दिया था. इसके बाद इसे लागू किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।