उदित वाणी. जमशेदपुर: झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन की एक प्रेस वार्ता बुधवार को निर्मल गेस्ट हाउस में हुई. यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता फूदन मुर्मू एवं महामंत्री डीसी गोहैन ने कहा कि कुछ यूनियनों ने यूसीआईएल प्रबंधन से मिलकर मजदूरों के विरोध में समझौता किया. इस समझौता को किसी यूनिट के स्थायी एवं ठेका मजदूर ने मानने से इंकार कर दिया. यूसीआईएल प्रबंधन ने स्थानीय प्रशासन की मदद से मजदूर प्रतिनिधियों का मीटिंग बुला कर बैठक किया ओर तकनीक कारणों को हवाला देकर बैठक को बिना परिणाम खत्म करवा दिया, जिस कारण मजदूरों में व्यापक आक्रोश व्याप्त है. यूनियन के नेताओं ने बताया कि प्रबंधन समर्थित इन यूनियनों ने जो वेतन समझौता किया है, वह मजदूर विरोधी है. उन्होंने कहा कि यूनियन मजदूरों के हक दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।