उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के जूलॉजी विभाग में स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें विभाग के जूनियर विद्यार्थियों ने अपने सीनीयर साथियों को विदाई दी. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज की विशेष उपस्थिति रही. उन्होंने छात्र-छात्राओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग विज्ञान के विद्यार्थी हैं और हमारे यहां से स्नातक करके जाने वाले विज्ञान के विद्यार्थियों का बड़ा अच्छा इतिहास रहा है.
आज आप लोग यहां से उच्च शिक्षा के लिए जा रहे हैं. मैं चाहता हूं कि आप भी अपने जीवन में कामयाब होकर और समाज तथा देश में अपना नाम ऊंचा करके करीम सिटी सिटी का नाम भी रोशन करें. विभागाध्यक्ष डॉ. शशि प्रभा ने भी छात्र-छात्राओं को शुभ कामनाएं दीं और कहा कि विभाग का दरवाजा हमेशा आपलोगों के लिए खुला रहेगा.
इस अवसर कई छात्रों तथा छात्राओं ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और गीत-संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में डॉ. बीएन त्रिपाठी, डॉ. फरजाना अंजुम, प्रो. नुजहत जहां., सानिया तहरीम के अलावा विज्ञान संकाय के कई शिक्षक मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।