उदित वाणी, जमशेदपुर: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा द्वारा विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने स्वर्णरेखा घाट, पांडेय घाट, कपाली घाट एवं दोमुहानी घाट का जायजा लिया तथा घाटों की साफ-सफाई, पहुंच पथ की मरम्मती, नदी में लोग गहरे पानी में नहीं जाएं इसे लेकर बैरिकेडिंग, माइकिंग व विद्युत व्यवस्था को लेकर मौके पर मौजूद जेएनएसी पदाधिकारी एवं जुस्को प्रतिनिधि को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि प्रतिमा के विसर्जन को लेकर सभी पूजा कमेटी को विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं . प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन की ओर से आवश्यक तैयारियां की जा रही है. इस क्रम में घाटों की साफ सफाई कराया जा रहा है। विसर्जन घाट पर एंबुलेंस की व्यवस्था के साथ साथ गोताखोर, एनाउंसमेंट के लिए मंच निर्माण, उचित विद्युत व्यवस्था तथा सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये जायेंगे.
उन्होने कहा कि पूजा कमेटी को विर्सजन के दौरान कोई कठिनाई नही हो, इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा साथ ही उन्होने पूजा कमेटियों से भी अपील करते हुए कहा कि प्रतिमा का विसर्जन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विधि व्यवस्था के संधारण में कोई समस्या उत्पन्न नहीं हो . विसर्जन जुलूस में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. पूजा कमेटियों को भी वॉलंटियर की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि ससमय विसर्जन कराने में अपेक्षित सहयोग उनसे लिया जा सके.
इन घाटों का किया निरक्षण :
स्वर्णरेखा घाट,
पांडेय घाट,
कपाली घाट
दोमुहानी घाट
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।