उदित वाणी, जमशेदपुर: आज सिख नौजवानों सभा जुगसलाई की तरफ से शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 115 वे जयंती जुगसलाई फाटक में मनाई गई है. स्वर प्रथम बाबा सोहन जी की तरफ से अरदास की गई और और फिर नौजवान सभा ने माल्यार्पण किया और सभी लोगों ने भगत सिंह के आदर्श पर और असूल पर चलने का संकल्प बाबा सोहन सिंह ने कहा लहू का रंग ही उसका हिन्दुस्तानी था, खुद में इन्कलाब की इक चिंगारी था
फांसी तो सिर्फ इक बहाना था उसका, असल में उसे क्रान्ति की आग लगाना था परमजीत सिंह पम्म ने कहा लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लाएगा, मैं रहूँ या न रहूँ पर ये वादा है मेरा तुमसे कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा.
इस बीच राहगीरों के बीच में 51 किलो लड्डू का वितरण किया सभा को सफल बनाने में गुरचरण सिंह जुगनू परमजीत सिंह पम्मा गुरजिंदर सिंह पिंटू जितेंद्र सिंह शालू गुरदीप सिंह सोहन सिंह स्वर्ण सिंह मंगेश सिंह राशपाल सिंह हर्ष सिंह अर्शदीप सिंह रघुवीर सिंह आदि लोगों का सहयोग रहा
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।