उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा ने नए सत्र से एक एमसीए की पढ़ाई शुरू करने निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक निकायों के अनुमोदन के बाद भौतिकशास्त्र पीजी विभाग के अंतर्गत एमसीए चलने का निर्णय लिया गया है.
केयू के प्रवक्ता डॉ. पीके पाणी के मुताबिक कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा एवं कुलसचि प्रो. जयंत शेखर के प्रयास से इस कोर्स को शुरू करने का सपना पूरा किया जा सका है. यह कोर्स वत्र्तमान सत्र 2022-24 से ही शुरू होगा एवं नामांकन की प्रक्रिया भी अविलंब शुरू कर दी जाएगी. डॉ. पाणी के मुताबिक इसकी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है.
विदित हो कि इस कोर्स की वत्र्तमान आधुनिक प्रद्योगिकी के क्षेत्र में अहम भूमिका है. विश्वविद्यालय ने झारखंड, खासकर कोल्हान क्षेत्र के शैक्षणिक विकास हेतु इस कोर्स का न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया है. इस कोर्स के संचालन के लिए विवि में आधुनिक वातानुकूलित कंप्यूटर प्रयोगशाला शुरू करने का निर्णय लिया गया है.
इस कोर्स के अंतर्गत कंप्यूटर से संबंधित अन्य मॉड्यूल जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, कंप्यूटर एप्लीकेशन इत्यादि के साथ सॉफ्टवेयर विकास पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. विद्यार्थी नामांकन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम, अहर्ता एवं शुल्क की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।