डीएसई से शिकायत
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर अभिभावक संघ ने केरला पब्लिक स्कूल कदमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को इस बाबत शिकायत जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी से की गई.
शिकायत में अभिभावक संघ ने कहा है कि केरला पब्लिक स्कूल की एलकेजी की छात्रा पीयूसी कुमारी को स्कूल प्रबंधन ने कोरोना काल के दौरान का बकाया फीस जमा नहीं करने के कारण स्कूल आने से रोक दिया है इससे उसकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
जिला शिक्षा अधीक्षक से मांग की की छात्रा को स्कूल आने देने का आदेश दिया जाए मंगलवार को सौंपा ज्ञापन में अभिभावक संघ ने शिकायत की है कि पीयूषी कुमारी केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में वर्तमान में यूकेजी क्लास की छात्रा है. इसका नामांकन इस स्कूल में एलकेजी क्लास में 04 फरवरी 2020 को हुआ था.
नामांकन के अगले महीने 23 मार्च 2020 से कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हो गए थे. बाद में जब स्कूलों कि प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ाई शुरू हुए तो स्कूल प्रबंधन ने पीयूषी कुमारी के अभिभावक को बकाया फीस 32800 फीस जमा करने को कहा और फीस जमा करने के बाद ही पीयूषी को स्कूल में बैठने देने कि बात कही.
पीयूषी के पिता ठेका मजदूरी का काम करते हैं उन्होंने किसी तरह उधार लेकर 20,000 जमा कर स्कूल प्रबंधन से कहा कि वे अभी 20,000 जमा ले ले और बाकी बचे फीस के पैसे को किस्तों में जमा करने देने व पीयूषी को स्कूल में क्लास में बैठने कि सहमति दें. स्कूल प्रबंधन फीस के लिए पीयूषी को स्कूल आने पर रोक लगाए हुए है.
संघ ने कहा कि स्कूल प्रबंधन का यह कृत पीयूषी कुमारी को उसके संवैधानिक अधिकार से वंचित करना तो है ही साथ ही आरटीई अधिनियम 2009 कि धारा 16 का उल्लघंन भी है जिसमें कहा गया है कि विद्यालय में प्रवेश प्राप्त बालक को किसी कक्षा में नहीं रोका जाएगा या विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा पूरी किए जाने तक निष्कासित नहीं किया जाएगा.
जमशेदपुर अभिभावक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर उनसे आग्रह किया कि उनके माध्यम से केरला पब्लिक स्कूल, कदमा प्रबंधन को बकाया फीस में से अभी 20,000 जमा लेने और बचे हुए फीस को किस्तों में जमा लेने व पीयूषी कुमारी को क्लास में बैठने देने का आदेश दिया जाए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।