विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेज से सात छात्र व सात छात्राओं को परेड का मौका
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के 14 विद्यार्थी दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड (आरडी परेड) में हिस्सा लेंगे. इसके लिए 14-छात्र-छात्राओं का चयन कर लिया गया है. इनमें सात छात्राओं और सात छात्रों का चयन किया गया है.
23 सितंबर को कॉलेजों में गणतंत्र दिवस परेड चयन शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें 17 कॉलेजों के 68 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
विद्यार्थियों का चयन दौड़, परेड, कमांड, नृत्य संगीत, प्रश्नोत्तरी के जरिए परखा गया था.
इस चयन समिति में डॉ. एमए खान, डॉ. अमर सिंह, पटेल राजेश, अल्ताफ मोहम्मद, अमृता चौधरी, डॉ. कमल कुमार महतो, डॉ. कृष्णा प्रसाद, डॉ. दारा सिंह गुप्ता शामिल थे. चयनित विद्यार्थियों में करीम सिटी कॉलेज के आयुष कुमार एवं रिया कुमारी को भी गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने का अवसर मिला है.
इसपर करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज ने चयनित होने पर दोनों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनसे आगे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद भी की. वहीं, डॉ. आले अली तथा सैयद साजिद परवेज ने भी दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी है.
इनका हुआ है चयन: राजू महतो (जेकेएम कॉलेज ऑफ एमजीटी साइंस, कॉमर्स एंड आर्ट्स), आयुष कुमार (करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर), नंदन लाल (जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज) संदीप सिंह (एक्सआईटीई गम्हरिया), आशुतोष प्रधान (मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर), राजीव बिरवा ( रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन गितिलता), अब्दुल कादिर (जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर), किरण खलखो (महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चक्रधरपुर), ज्योति पांडे (ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर), रूपा चाम्पिया (इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन, सरायकेला), रानी मुखर्जी (जीआईआईटी वोकेशनल कॉलेज जमशेदपुर), मयूरी लकड़ा (महिला कॉलेज चाईबासा), रिया कुमारी (करीम सिटी कॉलेज,जमशेदपुर), अदिति सिंह (एक्सआईटीई गम्हरिया).
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।