उदित वाणी कांड्रा: दुर्गा पूजा से पुर्व जिले के गम्हरिया पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला निवासी कुख्यात अपराधी शेख अब्दुल्ला उर्फ हाथी को आर्म्स साथ गिरफ्तार किया है, अपराधी शेख अब्दुल गम्हरिया थाना क्षेत्र में आर्म्स की सप्लाई करने पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा ,मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि, उषा मोड़ के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था ,तभी बाइक पर सवार अपराधी पुलिस चेकिंग देख भागने लगा, इसी क्रम में पुलिस ने सशस्त्र बल द्वारा पीछा कर शेख अब्दुल को गिरफ्तार किया जहां उसके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर ,पांच जिंदा गोली, समेत बाइक के सीट के नीचे छुपा कर रखे एक देसी कट्टा को भी बरामद किया, अनुसंधान के क्रम में पुलिस को पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत झालदा में 9 से भी अधिक आपराधिक कांड में शामिल रहा है जिसकी तलाश बंगाल पुलिस को भी थी, पुुलिस ने आरोपी के मोटरसाइकिल को भी जब्त कर जेल भेज दिया है।
आर्म्स खरीदने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि, गिरफ्तार अपराधी शेख अब्दुल गम्हरिया थाना क्षेत्र में किसी कारू नामक व्यक्ति को हथियार बेचने आया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।