उदित वाणी, जमशेदपुर: भारतीय जीवन बीमा के जमशेदपुर मंडल के वरीय बीमा सलाहकार धर्मेंद्र कुमार 4 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को कोलकता (दमदम एयरपोर्ट) से वियतनाम के लिए रवाना हुए.
कुमार ने बताया की आज उनके माता पिता, गुरुजनों एवं परिवार के सभी सदस्यों के आशीर्वाद से ही वे इस मुकाम को हासिल कर पाए हैं. उन्होंने अपनी इस कामयाबी का सारा श्रेय अपने सम्मानित पॉलिसी धारकों को भी दिया और कहा कि आज उनके जितने भी सुभचिंतक पॉलिसी धारक हैं वे उनके परिवार के सदस्य है.
उनके आशीर्वाद के बिना यह संभव नहीं था. धर्मेंद्र कुमार के साथ झारखंड राज्य से एक और मुख्य बीमा सलाहकार इस अधिवेशन में भाग ले रहे हैं. पूरे भारत वर्ष से कुल 80 वरीय बीमा सलाहकार भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि एलआईसी में अपने आप को निखारने की आपार संभावनाएं है और आप जितना भी मेहनत करेंगे उतना ही आपको नए मुकाम मिलेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।