श्री शिव मंदिर गोलमुरी में भागवत कथा का समापन
उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार को श्री शिव मंदिर गोलमुरी में आयोजित सप्ताह व्यापी श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन वृंदावन से पधारे, श्रृध्देय परमानन्द जी महाराज ने व्यास पीठ से भक्तों को भागवत कथा के विषय प्रवेश के साथ श्री शुकदेव जी के प्राकट्य की कथा पर विस्तार से चर्चा की.
उन्होंने कहा कि भागवत कथा सुनकर ही ज्ञान, वैराग्य और भक्ति को चेतन शक्ति प्राप्त हुई थी. हर इंसान को यथासंभव दान करना चाहिए, हम दान की आदत रखेंगे तो हमारे बच्चे भी सीखेंगे. हमें बच्चों में सदगुणों के संस्कार अवश्य डालने का प्रयास करना चाहिए. स्वयं जाकर दिया गया दान – सर्वोत्त होता है और अपने पास बुलाकर दिया गया दान – मध्यम, मांगने पर दिया गया दान – अधम और सेवा कराकर दिया गया दान – निष्फल होता है. कहा कि ईश्वर के सिवा अन्य किसी का आश्रय नहीं लेना ही अनन्यता है.
सभी को अपने जीवन को सफल बनाने के लिए भागवत कथा अवश्य सुनना चाहिए. कथा प्रवचन में श्रोता की श्रृध्दा है, और वो साधन करते हैं, तो अधिक प्रभाव पड़ता है. कथा के यजमान महेंद्र अग्रवाल की पत्नी सुषमा अग्रवाल के साथ भक्तों ने भी भजनों का खूब आनन्द लिया. कथा को सफल बनाने में मंदिर समिति के साथ नारी जागरण समिति का सक्रिय सहयोग रहा. आरती और प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।