उदित वाणी, रांची: झारखंड हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायाधीश जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता विद्युत नियामक आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त गए. यह पद लंबे अर्से से रिक्त था.
लिहाजा जस्टिस गुप्ता की नियामक आयोग के अध्य़क्ष पद पर पांच बर्षों अथवा 65 बर्ष की आयु तक, जो पहले हो उक्त समयावधि के लिए किया गया है. इनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना उर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने जारी कर दिया है.
वहीं जस्टिस गुप्ता की नियुक्ति के साथ ही अब आयोग में अध्यक्ष समेत सदस्यों के सभी पद भर दिये गए. इससे पूर्व राज्य सरकार द्वारा आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति की जा चुकी है.
आयोग द्वारा पिछले कई बर्षों से विद्युत दर निर्धारित नहीं किया गया है. इनकी नियुक्ति के बाद अब नई विद्युत निर्धारित करने के कार्यों में तेजी आयेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।