the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटानगर केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को 12वीं के विधार्थियों के लिए काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया. सत्र में मुख्य मार्गदर्शक के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए.
यहां विद्यार्थियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद षाड़ंगी ने विधार्थियों के विभिन्न संदेहों का न सिर्फ समाधान किया, बल्कि विद्यार्थियों के सुंदर भविष्य निर्माण के लिए सहज सुझाव भी दिए.
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से प्राचार्य ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन संस्कृत शिक्षक सहजानंद कुमार द्वारा किया गया.
कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में रामानुज कुमार ने संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया. इस अवसर पर योगेन्द्र कुमार, संजय कुमार सिंह, सौरभ एंथोनी लाकरा, अमित कुमार उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<