एक सितंबर से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता कर्मियों को मिलेगा
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक सितंबर से 412 रूपए की बढ़ोतरी की गई है. इस बारे में कंपनी के प्लांट हेड की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है.
हर तिमाही में अपग्रेड होने वाली महंगाई भत्ते में 206 प्वाइंट की बढ़ोतरी हुई है. यह प्वाइंट मई, जून और जुलाई माह का औसत है. एक प्वाइंट के दो रूपए मिलते हैं.
इस तरह कंपनी के सारे कर्मचारियों के वेतन सितंबर माह से रिवाइज हो जाएंगे और उसमें 412 रूपए की राशि वैरिएबल डिअरनेस एलाउंस की होगी. वीडीए में अगला रिवाइज एक नवम्बर से होगा.
अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह के कन्जूमर इन्डेक्स के आधार पर इसका निर्धारण होगा. टाटा मोटर्स के अलावा शहर की सभी कंपनियों में एक सितंबर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।