12 सितंबर के पहले करना है आवेदन
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने इम्प्लाई वार्ड के लिए जूनियर इंजीनियर की बहाली निकाली है.
इंजीनियर ग्रे़ड-वन, टू और थ्री (ग्रेनशॉट रिफैक्ट्रीज) पद के लिए निकली इस बहाली के लिए टाटा स्टील जमशेदपुर, ट्यूब डिविजन, कोयलरी, ओर माइंस एंड क्यूरिज, बियरिंग, टीजीएस, सीआरसी, वायर डिविजन, टाटा स्टील कलिंगानगर, टाटा स्टील मेरामंडली समेत सारे लोकेशंस के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता-इम्प्लाई वार्ड में कर्मचारियों के बेटे-बेटियों के साथ पत्नी और दामाद भी आवेदन कर सकते हैं.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता–तीन साल का डिप्लोमा और चार साल के बीटेक करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ब्रांच सेरेमिक्स, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल, मेकाट्रोनिक्स, इन्स्ट्रूमेंटेशन और सिविल इंजीनियरिंग होना चाहिए.
पढ़ाई के बाद काम करने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए. इन तीन साल में दो साल का अनुभव रिफ्रैक्ट्रीज में काम करने का हो. उम्मीदवार न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डिप्लोमा या डिग्री पास हो.
उम्र-उम्मीदवार का जन्म एक सितंबर 1987 और एक सितंबर 2004 के बीच हुआ हो.
वेतन-चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति पहले प्रोबेशनल होगी और एनएस-7 ग्रेड में नियुक्त होंगे. उनका पद जूनियर इंजीनियर का होगा. बेसिक सैलरी 24 हजार के करीब होगी.
चयन –उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. साथ ही मेडिकल टेस्ट भी पास करना होगा.
कैसे आवेदन करें-उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित प्रारूप पर उम्मीदवार अपने प्रमाण पत्रों के साथ आवेदन करें या ईमेल akhilesh.singh4@tatasteel.com पर आवेदन करें. आवेदन की अतिम तिथि 12 सितंबर है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।