उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज के विज्ञान और वाणिज्य संकाय ने मंगलवार को नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस इंडिया (नासी) के झारखंड चैप्टर के साथ मिलकर नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया.
कार्यशाला का विषय था-एनईपी 2020- विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और कौशल विकास पर केंद्रित भारतीय शिक्षा को बदलने की दिशा में एक दूरदर्शी रोडमैप.
कार्यशाला चार सत्रों में आयोजित की गई थी यानी उद्घाटन सत्र के बाद दो तकनीकी सत्र और एक समापन सत्र आयोजित किया गया. उद्घाटन सत्र की शुरुआत करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज के स्वागत भाषण से हुई.
कार्यशाला के संयोजक डॉ. मोअज्जम नजरी ने कार्यशाला के विषय का परिचय दिया. नासी झारखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ.अरविंद सिन्हा ने कार्यशाला के बारे में अपने विचार रखे.
एनएमएल जमशेदपुर के निदेशक डॉ.इन्द्रनील चट्टोराज उदघाटन समारोह के और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के निदेशक डॉ. करुणेश कुमार शुक्ला समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे. उद्घाटन सत्र का संचालन जी. विजयलक्ष्मी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. आफताब आलम खान ने किया.
करीम सिटी कॉलेज के सचिव डॉ. मोहम्मद जकारिया, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज समेत डॉ आले अली, डॉ नेहा तिवारी, डॉ मो. मोइज अशरफ, डॉ जी विजयलक्ष्मी, डॉ शाहिद हाशमी, डॉ शशि प्रभा, डॉ एस चक्रवर्ती, डॉ एस जाहिद परवेज, डॉ रश्मी अख्तर, डॉ. आफताब आलम, डॉ. असगर खान, राशिद इकबाल अंसारी, महफूजुल हक, साजिद, जावेद और अन्य संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।